विंडोज 7 को इंस्टाल कैसे करते हे
हेलो दोस्तों अपने कंप्यूटर या लेपटोप पर कई बार कुछ प्रॉब्लम आ जाती हे जिसमे
कई बार विंडोज को दुबारा इंस्टाल करना पड़ता हे आज के इस टॉपिक में हम विंडोज 7 को कैसे इंस्टोल करते हे
उसकी पूरी जानकारी आपको स्टेप to स्टेप देंगे बस आपको निचे के स्टेप्स को फॉलो
करना हे
विंडोज 7 को इंस्टाल करने से पाहले हमे कुछ सिस्टम की जरुरत होती हे जिसमे
हमें विंडोज 7 की CD या DVD.
और अगर आप USB pen drive का यूज़ करना चाहते हें तो आपके पास एक USB PEN DRIVE में ISO
इमेज की फाइल होनी चाहिए और उसको बूटेबल बनाना होगा
step 1. सबसे पहले डीवीडी को PC या लैपटॉप के डीवीडी ड्राईवर में इन्सर्ट करें और pc
को restart करें
step 2. अब आपको कीबोर्ड से f1 f7 f9 f12 ya Delete इनमे से कोई भी की को दबाएँ
याद रखें की इनमे से कोई भी या किसी भी की से boot menu का आप्शन आ जाता हे उसमे
से अपनी डीवीडी को सेलेक्ट करे और enter को दबाएँ
अब आपके सामने windows is loading files
लिखा हुआ आता हे
इसके बाद setup का आप्शन आता हे जिसमे से आपको अपनी language सलेक्ट करनी हे इसमें आप English US सलेक्ट कर लीजिये फिर next पर क्लिक कर दीजिये इसके
बाद install now पर क्लिक कीजिये अब आपके सामने एक license agreement का आप्शन आता हे इसमें आपको
accept
करना हे और next पर क्लिक करना हे
अब आपके सामने दो आप्शन आते हें 1. Upgrade 2. Custom आप custom वाले को सलेक्ट कर लीजिये अब आपको हार्डडिस्क की जिस drive में windows इंस्टाल करना हे
उसको सलेक्ट करना होगा वैसे तो ज्यादातर C ड्राइव को ही सलेक्ट करते हें
अब आपके कंप्यूटर में windows 7 install होना स्टार्ट हो गया हे अब इसकी files copy होना स्टार्ट हो गयी हे
इसमें कुछ टाइम लगता हे और जब पूरी तरह से इंस्टाल होने पर PC restart होगा
step 3. जब आपका PC restart होगा तो आपके
सामने एक आप्शन आएगा जिसमे आपको अपने PC का कोई नाम डालना हे यहाँ पर password का आप्शन भी आता हे आप
चाहें तो पासवर्ड भी डाल सकते हो अब next par click करना हे अब windows 7 की activation key
को डालना हे
अब आपका windows 7 install हो गया हे
2 comments
Click here for commentsGood
ReplyLAPTOP no power
Replyकंप्यूटर से सम्बंधित किसी भी प्रकार की जानकारी के लिए आप निचे कमेंट बॉक्स में कमेंट कर पूछ सकते हें
या 7427050535 पर whatsaap पर अपना सवाल पूछ सकते हें ConversionConversion EmoticonEmoticon