Pc me screen shot kaise lete he

कंप्यूटर में स्क्रीन शॉट कैसे लेते हे

कंप्यूटर की स्क्रीन यानि की मोनिटर पर कुछ भी जैसे फोटो या किसी फाइल एवं जो भी अपनी इच्छा हो हम उसका स्क्रीन शॉट ले सकते हें

आपको बस ये सिंपल step को फॉलो करना होगा

step 1. सबसे पहले स्टार्ट बटन पर क्लिक करें  अब search बार या run में टाइप करें ‘’ snipping tool ‘’

अब आपके सामने ये दिखाई देगा इस पर क्लिक कर ओपन कर लीजिये और इसको minimize कीजिये

step 2. अब आपको जिस भी file या जिस का भी स्क्रीन शॉट लेना हे उसको ओपन कीजिये
और snipping tool को ओपन कीजिये अब इसमें एक आप्शन होगा ‘new’ इस पर क्लिक करके माउस से ड्रैग कर सलेक्ट कीजिये और सेव कर दीजिये save होने से पहले आपको ये पूछेगा की किस जगह उसको सेव करना हे आपको जहा save करना हे उस फोल्डर को सलेक्ट कर ओके कीजिये

इस प्रकार आप स्क्रीन शॉट ले सकते हे

अपने एंड्राइड मोबाइल में स्क्रीन शॉट कैसे लेते हें जानने के लिए क्लिक कीजिये 

स्क्रीन शॉट लेने के फायदे : कभी कभी हमे कोई फाइल या किसी वेबसाइट / ब्लॉग के लिए या फिर किसी ही टॉपिक का अच्छी तरह से समझाने के लिए हमे उसकी इमेज होने से चार चाँद लग जाते हें



Previous
Next Post »

कंप्यूटर से सम्बंधित किसी भी प्रकार की जानकारी के लिए आप निचे कमेंट बॉक्स में कमेंट कर पूछ सकते हें
या 7427050535 पर whatsaap पर अपना सवाल पूछ सकते हें ConversionConversion EmoticonEmoticon