computer tips and trikes in Hindi

कंप्यूटर की उपयोगिता : What is use of computer

वर्तमान युग एक डिजिटल युग हे और शायद ही जीवन का ऐसा कोई क्षेत्र होगा जहाँ ये काम नहीं आता हो, computer से आज मानव के साधारण और छोटे से कार्य से लेकर बड़े और जटिल से जटिल कार्यों को सम्पादित किया जाता हे,  आइये इसकी उपोगिता को समझते हें

1.      शिक्षा (Education)- सबसे पहले पुराने ज़माने में मुख्यतः गणित के सवालों और उनकी समस्याओं के समाधान के लिए इसका अविष्कार किया गया था,और आज भी इससे गणित की कई समस्याओ और फोर्मुलो का इसमें इस्तेमाल कर हल किया जाता हे इसके लिए कई software विकसित किये गए हें, स्कूलों में जो मार्कशीट बनाई जाती हे वोभी computer से ही बनाई जाती हे, और विशेष पारकर के प्रिंटर से प्रिंट की जाती हे

2.      अस्पताल (Hospital)- चिकित्सालय या प्रयोगशाला में कंप्यूटरीकृत कई प्रकार की जाचें जिनमे मूत्र,खून आदि की जाती हे जिन यंत्रो से इनकी जाँच की जाती हे वो सभी कंप्यूटरीकृत मशीने होती हे|

3.      इलेक्ट्रोनिक मेल (electronic mail )-   कंप्यूटर को इन्टरनेट से जोड़ कर संदेशो का आदान-प्रदान किया जाता हे इसमें लिखित सन्देश या कोई फाइल या चित्र आदि भी हो सकते हे कुछ कंपनिया electronic mail की सुविधा उपलब्ध करवाती हे Gmail, yahoo ,hotmail  आदि इसमें हम account बनाकर इस सेवा का लाभ उठा सकते हें

Gmail पर अकाउंट कैसे बनाते हें इसके लिए यहाँ क्लिक करें

  4.प्रिंटिंग – प्रिंटिंग प्रेस में जैसे कोई किताबें,समाचार पत्र, और भी कई सारे प्रिंटिंग कार्यो को कंप्यूटर से ही होते हें इस कार्य के लियेकई सॉफ्टवेयरों का प्रयोग किया जाता हे जिसे डेस्कटॉप पब्लिशिंग (Desk top publishing) कहते हें

   5.  मनोरंजन (Entertainment)-    computer से हम कोई खेल खेल सकते हें इसमें कोई फिल्म गाने सुन और देख सकते हें,

6. कम्युनिकेशन (communication)- computer दुवरा एक कंप्यूटर से दुसरे कंप्यूटर पर सूचनाओं का आदान-प्रदान के सकते हें,इससे दूरियां सिमटती जा रही हे

7. बैंकिंग क्षेत्र (bank) –बेंको में हिसाब-किताब के लिए कंप्यूटरों का बड़े पैमाने पर प्रयोग किया जाता हे, इसके कई software होते हें जिससे सभी लोगों का अकाउंट का मेनेजमेंट किया जाता हे और जब चाहें हमें हमारे account की तुरंत जानकारी मिल जाती हे  


इन सबके अलावा भी कंप्यूटरों का उपयोग रेलवे,स्कूलों,बीमा कंपनी,एयरलाइन्स,फिल्म उद्द्योग आदि में इसका बहुतायत उपयोग किया जाता हे   




Previous
Next Post »

कंप्यूटर से सम्बंधित किसी भी प्रकार की जानकारी के लिए आप निचे कमेंट बॉक्स में कमेंट कर पूछ सकते हें
या 7427050535 पर whatsaap पर अपना सवाल पूछ सकते हें ConversionConversion EmoticonEmoticon