internet or online paise kaise kamate he

ब्लॉग्गिंग में करियर बनाकर अपना नाम और पैसे कमाइए
हर इन्सान सोचता हे की वो ऐसा काम करे जो सरल हो और उसमे किसी का दबाव नहीं हो और वो अच्छे पैसे और अच्छा नाम कमा सके जो काम घर बैठे ही हो जाये और सबसे बड़ी बात की उसमे किसी प्रकार का कोई इन्वेस्टमेंट या कोई पैसे नहीं लगाने पड़े या फिर बहुत कम का खर्चा हो आपके इसी सोच को आप साकार कर सकते हें
बस आप में वो लगन मेहनत और धेर्य होना चाहिए
अगर आप में ये सब गुण हे तो हमारी इस पोस्ट को पूरा पढ़िए
ब्लॉग्गिंग क्या हे –
आपने अपने किसी सवाल या किसी भी चीज की जानकारी के लिए गूगल पर सर्च तो किया ही होगा और आपको अपने सवालों के जवाब भी मिलता हे क्या कभी आपने सोचा की इन  सब सवालों के जवाब गूगल कहा से लाता हे,
आज इन्टरनेट पर कई वेबसाइट हे जो गूगल सर्च से जुडी रहती हे इन  वेबसाइट पर जो जानकारी होती हे और कोई भी गूगल में सर्च करता हे तो गूगल के सर्च में आती हे और फिर वहा से उस वेबसाइट पर जाया जाता हे
फिर उन वेबसाइट पर गूगल के विज्ञापन दिखाए जाते हे जब भी कोई विजिटर उन विज्ञापनों पर क्लिक करता हे तो विज्ञापन कंपनी गूगल को पैसे देती हे फिर गूगल उस वेबसाइट के मालिक को उसमे से कुछ पैसे देती हे  इस प्रकार गूगल और वेबसाइट दोनों की इनकम होती हे
अब हम ये तो जान गए हें की ऑनलाइन इनकम कैसे होती हे |
ब्लॉग्गिंग के लिए क्या-क्या चाहिए – ब्लॉग्गिंग के लिए सबसे खास बात लगन, मेहनत और धेर्य की जरुरत होती हे
सबसे पहले हमे कोई ऐसा टॉपिक या विषय सोचना होगा जिसका हमे अच्छा ज्ञान हो और आपकी पसंद का हो जैसे की किसी वेकेंसी की जानकरी देना, कंप्यूटर के बारे में जानकारी देना, ........................................   आप कोई भी विषय चुन सकते हे
फिर हमे उस विषय पर कुछ अच्छा लिखना होता हे और फिर उन लेख/आर्टिकल को ब्लॉग/वेबसाइट पर पोस्ट करना होता हे  
इसलिए  हमे अपनी वेबसाइट या ब्लॉग और  एक कंप्यूटर और इन्टनेट भी चाहिए जिनकी मदद से हम रोजाना अपने ब्लॉग पर पोस्ट पब्लिश कर सकें
ब्लॉग या वेबसाइट कैसे बनायें – आप blogger.com पर फ्री ब्लॉग बना सकते हें ब्लॉग एक वेबसाइट जैसा ही होता हे
ब्लॉग बनाने की पूरी जानकारी के लिए ये पोस्ट पढ़ें
.......................................


ब्लॉग बनाने के बाद क्या करें – ब्लॉग बनाने के बाद सबसे पहले उसको अच्छा डिज़ाइन करना होता हे
ब्लॉग को डिज़ाइन कैसे करे
.......................................
फिर एक अच्छा डोमेन नाम रजिस्टर करना होता हे जैसे .com, .in etc | और अपने ब्लॉग में लगाना होता हे
डोमेन नाम क्या हे
..............................
सब कुछ सेटअप होने के बाद आपको अपने टॉपिक या विषय पर कुछ पोस्ट लिखनी चाहिए जो यूनिक और अच्छी क्वालिटी की हो और अपने दुवरा ही लिखी गई हो कहीं से कॉपी की हुई नहीं होनी चाहिए
आप जैसे –जैसे अच्छे आर्टिकल या पोस्ट लिखते रहेंगे आपके ब्लॉग पर लोगों का आना जाना शुरू हो जायेगा इसलिए रोजाना पोस्ट लिखनी होगी
ब्लॉग को गूगल सर्च कंसोल में भी सबमिट करना होगा जिससे हमारी पोस्ट गूगल में सर्च करने पर आएगी इससे ब्लॉग का ट्रेफिक बढेगा
ब्लॉग को गूगल सर्च में कैसे सबमिट करें
..............................................................
जब अधिक विजिटर आने लगे तब हमे गूगल एडसेंस {google adsence) के लिए अप्लाई करना होता हे, जब हमारा गूगल adsence अकाउंट approved  हो जाता हे तब हम गूगल के विज्ञापन अपने ब्लॉग पर लगा सकते हे     
पैसे कैसे और कितने मिलेंगे – जब हमारे ब्लॉग पर कोई विजिटर आएगा और विज्ञापन पर क्लिक करेगा तब हमारी इनकम होगी जब हमारे खाते में 100 डॉलर हो जायेंगे तब हम उनको निकाल सकते हे, इस प्रकार हमारी इनकम होती हे,
पैसे कितने मिलेंगे ये कई बातों पर निर्भर करता हे जैसे विज्ञापन किस प्रकार का हे विजिटर कहा से और कितनी देर हमारे ब्लॉग पर रुकता हे CTR और CPC  कितनी हे
सबसे बड़ी बात हमारे ब्लॉग का ट्रेफिक (ब्लॉग पर कितने विजिटर या लोग आते हे कितने पेज व्यू हे, ) कितना हे और कितने लोग विज्ञापन पर क्लिक karte हे
जब बहुत सारे विजिटर होने लगा जाते हे तब हमारी इनकम भी बढ़ने लगती हे और ये तभी होती हे जब अधिक विजिटर आएंगे और हमारे विज्ञापन पर क्लिक करेंगे
अपने ब्लॉग पर विजिटर बढ़ाने के लिए हमे अपने ब्लॉग पर अच्छे-अच्छे पोस्ट karte रहना चाहिए
बहुत सी वेबसाइट और ब्लॉग जिनका ट्रेफिक लाखों-करोड़ों में होता हे जिससे उनकी बहुत इनकम होती हे
कन्कुल्जन – लास्ट में इतना ही कहना चाहूँगा की सबसे पहले कोई अच्छा टोपिक या विषय चुने जिसका हमे अच्छा ज्ञान हो और हमरे इंटरेस्ट का हो फिर एक ब्लॉग बना कर उसका सही सेटअप कर कोई अच्छा डोमेन name लेना चाहिए और फिर उसमे रोजाना अच्छी और हाई क़वालिटी की पोस्ट करना चाहिए फिर गूगल सर्च में अपने ब्लॉग को सबमिट करना चाहिए
जब सभी सेटअप हो जाये और अच्छा ट्रेफिक आने लगे तब एडसेंस के लिए अप्लाई करना चाहिए
तो दोस्तों आपको ये पोस्ट कैसे लगी हमे कमेंट कर जरुर बताएं और अगर आपका कोई सवाल हे तो वो भी हमे कमेंट कर जरुर बताएं     


Previous
Next Post »

2 comments

Click here for comments
pinky
admin
18 June 2019 at 03:24 ×

You have shared very useful information in your blog post regarding to laptop & computer services. Thanks for sharing such awesome post with us. Get all brands of laptops fixed through Computer Repair Service at Home In Noida at the very cheap home service charge.

Reply
avatar
Rajan Singh
admin
5 July 2020 at 22:08 ×

Nice blog which is giving full information about the Computer. antivirus installation noida offers such services up to your home at cheap cost.

Reply
avatar

कंप्यूटर से सम्बंधित किसी भी प्रकार की जानकारी के लिए आप निचे कमेंट बॉक्स में कमेंट कर पूछ सकते हें
या 7427050535 पर whatsaap पर अपना सवाल पूछ सकते हें ConversionConversion EmoticonEmoticon