How to
format hard Disk in Hindi: हार्ड डिस्क को फॉर्मेट कैसे करते हें
कभी-कभी हार्ड डिस्क में कुछ प्रोब्लम आ जाती हे या फिर वायरस आ जाते हें और
भी कई प्रोब्लम होने पर हमें हार्ड डिस्क को फॉर्मेट करना पड़ता हे
note- फॉर्मेट करने से पहले डाटा का बैकअप ले लेवें
windows 7 में cmd (कमांड पप्रोम्प्ट ) की सहायता से हार्ड डिस्क के पार्टीशन
को फॉर्मेट करना सीखेंगे
सबसे पहले run बॉक्स में cmd टाइप कर enter करें (run बॉक्स ओपन करने के लिए
keyboard शॉर्टकट key “विंडोज लोगो +R “ प्रेस करें)
इससे कमांड प्रोम्प्ट ओपन हो जायेगा अब आपको my computer की कोनसी ड्राइव को
फॉर्मेट करना हे सावधानी से enter करना हे फॉर्मेट करने पर आपका सारा डाटा डिलीट
हो जायेगा इसलिए पहले बैकअप ले लेंवे,
आपको जिस ड्राइव को फॉर्मेट करना हे उसको cmd टाइप कर (ड्राइव का नाम जैसे d:)
ड्राइव का नाम दीजिये और enter कीजिये
अब आपकी ड्राइव ओपन हो जाएगी और “format d:” टाइप कीजिये d ड्राइव हमने आपको
समझाने के लिए ली हे आपको अपनी इच्छा से जानकारी देनी हे
अब आपके सामने एक आप्शन आयेगा की आप सच में फॉर्मेट करना चाहते हें तो yes के
लिए y दबाना हे इससे आपकी हार्डडिस्क का जो पार्टीशन अपने चुना हे वो फॉर्मेट हो
जायेगा
1 comments:
Click here for commentsHow to format hard disk in Hindi
कंप्यूटर से सम्बंधित किसी भी प्रकार की जानकारी के लिए आप निचे कमेंट बॉक्स में कमेंट कर पूछ सकते हें
या 7427050535 पर whatsaap पर अपना सवाल पूछ सकते हें ConversionConversion EmoticonEmoticon