how to add photo in song, gaane me photo kaise dalte he


How to add photo in song: गाने में फोटो कैसे लगाते हें
हम सब गाने जरुर सुनते हें और उसमे कई बार गाने में एक फोटो होता हे जिसको देखकर लगता हे की काश हम भी हमारी पसंद का फोटो इस गाने में लगायें तो दोस्तों आपकी इसी इच्छा को पूरा करने के लिए ही इस आर्टिकल को लिख रहा हु और ये बहुत ही सरल हे
सबसे पहले आपको google में “mp3 tag “  टाइप कर इसको डाउनलोड करना हे ये software मात्र 3 mb का ही हे download पूरा होने पर आपको इसे अपने कंप्यूटर ने इंस्टाल करना हे इसके लिए आपको इसके sutup पर डबल क्लिक कर next next और finish करना हे
अब mp3 tag को ओपन कीजिये निचे दिए गए स्क्रीन शॉट में दिखाए अनुसार ये ओपन हो जायेगा
अब इसमें उपर menu बार में से जिस गाने में फोटो डालनी हे उस फोल्डर को इन्सर्ट कीजिये जिस folder में आपके song हे, इसके बाद आप को जिस गाने में फोटो डालनी हे उसको सेलेक्ट कर लीजिये या आप चाहें तो सभी एक साथ सलेक्ट कर सकते हें




अब आपको निचे एक फोटो या उसका खली स्थान दिखाई दे रहा होगा  हमने तीर के निशान से बताया हे उस पर mouse से right क्लिक करना हे और Add cover पर क्लिक कर अपनी पसंद का फोटो या इमेज add कर लीजिये और फिर save के बटन पर क्लिक कीजिये
आपके songs में फोटो add हो गया हे
फिर भी अगर आपको कोई परेशानी हो रही हे to आप निचे कमेंट कर अपना सवाल पूछ सकते हें हमारी टीम आप की अवश्य ही सहायता करेगी
ये जानकारी आपको कैसे लगी इसको अपने फ्रेंड्स के साथ face book whatsapp  पर शेयर करें धन्यवाद

Previous
Next Post »

कंप्यूटर से सम्बंधित किसी भी प्रकार की जानकारी के लिए आप निचे कमेंट बॉक्स में कमेंट कर पूछ सकते हें
या 7427050535 पर whatsaap पर अपना सवाल पूछ सकते हें ConversionConversion EmoticonEmoticon