computer system and application software in hindi


Computer software: कंप्यूटर सॉफ्टवेयर

सामान्यतया सॉफ्टवेयर एक ऐसा प्रोग्राम होता हे जिसको कंप्यूटर की विभिन्न भाषाओं से लिखा या बनाया जाता हे इसको हम छु नहीं सकते हे, इसका प्रयोग कंप्यूटर के हार्डवेयर को सही तरीके से संचालित या नियंत्रित करने के लिए किया जाता हे,साधारण शब्दों में कंप्यूटर को कोई निर्देश देने या कोई परिणाम प्राप्त करने के लिए जो प्रोग्राम बनाये जाते हें उन्हें software कहते हें |
सॉफ्टवेयर के प्रकार

1.     सिस्टम सॉफ्टवेयर( system software)  2. एप्लीकेशन सॉफ्टवेयर (Application software)   

सिस्टम सॉफ्टवेयर प्रोग्रामों का एक ऐसा software होता हे जो की कंप्यूटर की कार्य पद्धति को नियंत्रित करता हे तथा यह अन्य सॉफ्टवेयरों को क्रियान्वित होने के लिए आवश्यक होता हे
system software 2 तरह के होते हें

Ø  Operating system
Ø  Language translate


1.      ऑपरेटिंग सिस्टम (Operating system)- यह एक ऐसा software होता हे जो कंप्यूटर के इनपुट आउटपुट डिवाइस को नियंत्रित करता हे और high level लैंग्वेज को मशीनी भाषा में कन्वर्ट करता हे यह computer के लिए अत्यंत आवश्यक होता हे
कुछ प्रमुख Operating system  हें – windows, MS DOS, Linux

Operating system कई कार्य करता हे यह कंप्यूटर के जो भी प्रोग्राम होते हें उनके संचालित होने के लिए आवश्यक होता हे, एप्लीकेशन प्रोग्रामों के क्रियान्वित करने के लिए आवश्यक होता हे
ऑपरेटिंग सिस्टम के प्रकार –
1.      Bach processing operating system
2.      Multi programming operating system
3.      Time sharing operating system
4.      Real time system    

लैंग्वेज ट्रांसलेटर सॉफ्टवेयर - Language translator software
1.Assembler एसेम्बलर
2. Compiler कम्पाइलर
3. Interpreter इंटरप्रेटर

  एप्लीकेशन सॉफ्टवेयर (Application software)  - एप्लीकेशन सॉफ्टवेयर किसी विशेष या सामान्य उद्देश्य के लिए बनाये जाते हे, जिसमे छोटे –छोटे कार्यों से लेकर बड़े काम भी किये जाते हें जैसे – Word processing software ,spread sheet software, Database software आदि   

Previous
Next Post »

1 comments:

Click here for comments
aditimishra
admin
19 April 2017 at 02:19 ×

This blog impressed me and over exceeded my expectations.
best hp printer bhopal

Congrats bro aditimishra you got PERTAMAX...! hehehehe...
Reply
avatar

कंप्यूटर से सम्बंधित किसी भी प्रकार की जानकारी के लिए आप निचे कमेंट बॉक्स में कमेंट कर पूछ सकते हें
या 7427050535 पर whatsaap पर अपना सवाल पूछ सकते हें ConversionConversion EmoticonEmoticon