How to use pen drive as RAM

pendrive को रैम की तरह प्रयोग करें : How to use pen drive as RAM

हेलो दोस्तों कई बार आपके कंप्यूटर में RAM कम होने से pc स्लो हो जाता हे या फिर किसी फाइल या फोल्डर को ओपन होने में ज्यादा समय लगता हे, to हम सोचते हें की दूसरा ज्यादा मेमोरी वाला RAM लगवालें लेकिन अगर आपके पास pendrive हे to आप उसको ram की तरह यूज़ कर सकते हे, और ये बहुत ही आसान हे
to आइये pendrive को ram की तरह यूज़ करें

step 1.   सबसे पहले अपने कंप्यूटर के USB पोर्ट में pendrive को इन्सर्ट करे
अब my computer के आइकन पर राईट क्लिक करना हे

step 2. अब आपके सामने एक menu ओपन होगा इनमे से properties पर क्लिक करना हे (note-अगर आपके पास windows xp हे to आपको ऐसा नहीं करना हे )
अब advance पर क्लीक कीजिये अब performance की सेटिंग पर क्लिक करें अब आपके सामने new विंडो ओपन होगी virtual memory में change butten पर क्लिक करें

step 3. अब Automatically….file size for all drives पर अगर Tik का निशान लगा हो to उसको हटा दीजिये  और अपनी pendrive को लिस्ट में से सलेक्ट करें और custom size पर क्लिक करें अब आपको यहाँ वेल्यु डालनी हे आपका pendrive में जितना स्पेस हो या फिर जितनी आप ram चाहते हे उतनी वेल्यु डाल सकते हें, अब सेट पर क्लिक करें
 
step 4. अब अपने कंप्यूटर को restart कर दें लेकिन pendrive को नहीं निकालना अब आपका pendrive ram की तरह काम करेगा
इससे आपके pc की स्पीड बढ़ जाएगी


Previous
Next Post »

कंप्यूटर से सम्बंधित किसी भी प्रकार की जानकारी के लिए आप निचे कमेंट बॉक्स में कमेंट कर पूछ सकते हें
या 7427050535 पर whatsaap पर अपना सवाल पूछ सकते हें ConversionConversion EmoticonEmoticon