Advantages
of computers: कंप्यूटर के लाभ
वर्तमान के तकनीकी युग में कंप्यूटर के बिना कोई काम नहीं होगा शायद इस बात को सभी जानते हें, जीवन के
प्रत्येक क्षेत्र में इसकी उपयोगिता हे तो कुछ इसके नुकसान/हानियाँ भी हे to आइये
इसके लाभ और हानियों को जानते हें
Advantages
of computers –
1.
High speed- कंप्यूटर की स्पीड उसके प्रोसेसर के अनुरूप कम
या अधिक होती हे, कहते हें की एक साधारण इन्सान के मुकाबले कंप्यूटर की गति कहीं
अधिक होती हे
कंप्यूटर की स्पीड को मापने की कई इकाइयाँ निर्धारित की गई
हे जिसमे प्रमुख इस प्रकार हें
सेकेंड, माइक्रो सेकेण्ड, नेनो सेकेंड, पिको सेकेंड आदि
इसको और अधिक अच्छी तरह से समझने के लिए
1 सैकंड
= 106
माइक्रो सैकंड
106
माइक्रो सैकंड = 109 नेनो
सैकंड
109 नेनो सैकंड
= 1012
पिको सैकंड
2.
विश्वसनीयता (Accuracy)- कंप्यूटर की एक सबसे बड़ी
बात यह हे की अगर इसको इनपुट सही उपलब्ध करवाया जाये तो ये कभी कोई गलत परिणाम
नहीं देता हे, ये कंप्यूटर का एक बहुत ही अच्छा गुण हे जिससे सभी इस पर विश्वास
करते हें
3.
विविधता (versatility)- आज के समय में कंप्यूटर कई
सारे कार्य कर सकते हें जिसमे शिक्षा, वाणिज्य, चिकित्सा, बैंकिंग कार्यो में इस
प्रकार इसके विविध क्षेत्रों में उपयोग होता हे
4.
भण्डारण (storage)- कंप्यूटर की स्मर्ति या
भंडारण क्षमता बहुत अधिक होती हे जिससे इसमें कोई भी सुचना को बड़े पैमाने पर
संग्रहित किया जा सका हे और जरुरत पड़ने पर वापस हमे वो सुचना दे सकता हे
5.
स्वयं दुवारा संचालित (Automation)– इसका तात्पर्य यह हे की जब
भी हम कंप्यूटर को कोई निर्देश देते हे तो वो इसका पालन करता हे हमे बार–बार इसको
सुचना देने की आवश्यकता नहीं पड़ती हे,हम बहुत सारे निर्दश एक साथ दे सकते हें, और
जब ये उन निर्देशों को प्रोसेस करता हे उसी समय हम इससे कोई अन्य कार्य भी करवा
सकते हें
Disadvantages of computers: कंप्यूटर की हानियाँ
बिजली की अधिक खपत –(Electricity consumption)- हम सभी जानते हें की
कंप्यूटर एक इलेक्ट्रोनिक मशीन हे जो बिजली से चलती हे तो सीधी सी बात हे की यह
बिजली खर्च करती हे
इनके अलावा computer से और भी कई नुकसान या हानियाँ हे जैसे
एक कंप्यूटर कई लोगों का काम अकेला ही कर सकता हे जिससे कई लोगों को रोजगार नहीं
मिलता हे
कंप्यूटर से सम्बंधित किसी भी प्रकार की जानकारी के लिए आप निचे कमेंट बॉक्स में कमेंट कर पूछ सकते हें
या 7427050535 पर whatsaap पर अपना सवाल पूछ सकते हें ConversionConversion EmoticonEmoticon