Input and output device in hindi


इनपुट एवं आउटपुट डिवाइस

कंप्यूटर में सूचनाओं को देने और सुचना को प्राप्त करने के लिए अनेक उपकरण होते हें जिनका हमे पूरा ज्ञान होना होना चाहिए तो आइये हम Input and output device के बारे में जानकारी प्राप्त करें

Input device इनपुट डिवाइसकंप्यूटर को निर्देश या डाटा देने वाले उपकरण इनपुट डिवाइस कहलाते हें, निचे कुछ इनपुट डिवाइस के बारे में जानकारी दी गई हे 

Key board – कंप्यूटर का की-बोर्ड एक टाइपराईटर जैसा या उसके समान होता हे जिसका मुख्य काम डाटा को इनपुट करना होता हे keyboard में अनेक बटन होते हें

keyboard में मुख्यतः 6 प्रकार की key(बटन) होती हे

1.number keys – इनकी संख्या 10 होती हे जो 0 से 9 तक होती हे
2.alphabet keys – ये अंग्रेजी वर्णमाला के A से Z तक होती हे इनकी संख्या 26 होती हे
3.function keys – इनकी संख्या 12 होती हे जो f1 से f12 तक होती हे
4.Editing keys –इनमे कई सारे बटन होते हें जो एडिटिंग करने के काम आती हे
5. control keys –इन बटन में shift, Esc, Alt , caps lock, pause , ctrl  आदि बटन होते हें
6. symbols keys – इन keys में विशेष प्रकार के चिन्ह होते हें     
keyboard को cpu से कनेक्ट करने के लिए एक केबल होती हे जिसको cpu के पोर्ट में लगाया जाता हे




keyboard से हिंदी में टाइपिंग कैसे करते हें यह जानने के लिए यहाँ क्लिक करें

keyboard शार्टकट keys के लिए यहाँ क्लिक करें
Mouse माउस भी एक इनपुट उपकरण हे जो एक छोटा सा होता हे और यह भी एक काब्लेसे cpu के पोर्ट से जुड़ा रहता हे इसमें निचे एक गेंद या विशेष प्रकार की लाइट होती हे जिससे माउस पॉइंटर को दिशा प्रदान करती हे माउस में 2 या 3 बटन होते हें और माउस को पैड पर रखकर चलाते हें,
माउस के पॉइंटर को change करने या इसकी विभिन्न सेटिंग करने के लिए यहाँ क्लिक करें 
scanner (स्कैनर)-  स्कैनर से ग्राफिक सूचनाओं को लिया जाता हे जैसे कोई चित्र या पेज इसको scanner से scan कर उसको डिजिटल रूप में लिया जाता हे scanner दो प्रकार के होते हें 1. page scanner – इस प्रकार के स्कैनर से पुरे पेज को एक साथ scan किया जा सकता हे
2. हैण्ड स्कैनर – इस प्रकार के scanner से छोटी इमेज को scan किया जाता हे
Joystick –यह एक पोइंटिंग डिवाइस हे जो वीडियो गेम खेलने के कम आता हे |
webcam – वेबकैमरा इन्टरनेट के साथ विडियो कॉल करने के काम आता हे |

अन्य इनपुट डिवाइस – बार कोड रीडर (Bar code Reader), OMR ऑप्टिकल मार्क रीडर , MICR |

आउटपुट डिवाइस output device
Monitor (मॉनिटर)- मॉनिटर टीवी जैसा ही होता हे जिसका मुख्य काम cpu से आने वाली सूचनाओं को स्क्रीन पर दिखाना होता हे ये छोटे और बड़े हो सकते हें
मॉनिटर के प्रकार –
1.      मोनोक्रोम (monochrome)
2.      RGB
3.      Colour  
Printer प्रिंटर – कंप्यूटर से कोई भी पेज या चित्र को हार्ड copy या कागज पर लेने के लिए प्रिंटर का प्रयोग किया जाता हे, प्रिंटर प्रिंट करने के लिए ही बनाया गया हे प्रिंटर से प्राप्त आउटपुट को hard copy कहते हें
कुछ प्रिंटर के नाम या प्रकार – Dot matrix printer, ink jet, laser | 



Previous
Next Post »

1 comments:

Click here for comments
How To Gyaan
admin
16 July 2020 at 05:12 ×

Bhut achhi Post hai Input devices in hindi - HowtoGyaan

Congrats bro How To Gyaan you got PERTAMAX...! hehehehe...
Reply
avatar

कंप्यूटर से सम्बंधित किसी भी प्रकार की जानकारी के लिए आप निचे कमेंट बॉक्स में कमेंट कर पूछ सकते हें
या 7427050535 पर whatsaap पर अपना सवाल पूछ सकते हें ConversionConversion EmoticonEmoticon